LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर कांवड़ यात्रा को स्थागित करने का फैसला लिया। सीएम योगी ने निर्देश दिये कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों आदि से संवाद स्थापित कर लें। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन करते हुए किसी भी जगह पर 05 से अधिक लोग एकत्रित न होने पाएं।
‘02 गज की दूरी, मास्क जरूरी’ का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाने व प्रचारित-प्रसारित करने के भी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए 05 या उससे कम की संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सावधानी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
यह उल्लेखनीय है कि 01 अगस्त, 2020 को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व है। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि इस पर्व पर कोई भीड़भाड़ न हो। सभी जनपदों में धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने पाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पड़ने वाले समस्त पर्वों के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाए। धर्मगुरुओं की अपील के आधार पर भीड़ न एकत्रित होने के प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।