Ayodhya : राम की नगरी अयोध्या से चाइना मुर्दाबाद की आवाजें सुनाई दी। अयोध्या में चाइनीज समानों की होली जलाकर भारतीय युवा मोर्चा ने चाईना के सामानों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए विरोध दर्ज कराया। शहर के सिविल लाईन स्थित गांधी पार्क के पास इकट्ठा हुए भारतीय युवा मोर्चा के सदस्यों ने गोलवान घाटी पर चाईना की सेना द्वारा किए गए कायराना पूर्ण हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत से आक्रोशित थे और चायनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए चाईना के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।
इस दौरान भारतीय युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी जनमेजय सिंह बाबा ने कहा कि चाईना के कायरता पूर्वक किए गए हमले में हमारे देश के वीर सपूतों ने जो बलिदान दिया है उसे पूरा हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा। चाईना को करारा जवाब देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर चाईना सामानों का बहिष्कार करना चाहिए जिससे चाईना आर्थिक तौर पर कमज़ोर हो और साथ ही उसे अपनी कायरता का भी एहसास हो।
पुतला फूंकने से पूर्व इन युवाओं ने चीनी सैनिक व चाईना के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।