AYODHYA : जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव के निधन पर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, महासचिव पुनीत मिश्र, सचिव के बी शुक्ल, उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव, उपमंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, अतुल चौरसिया, सयुक्तमंत्री अनूप कुमार , कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मौर्य संरक्षक हरि शंकर सफरी वाला ने की मांग की है कि कैंसर पीड़ित पत्रकार के परिजनों को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 लाख की आर्थिक मदद दे ताकि मरहूम पत्रकार के परिजनों की कुछ मदद हो सके।
अयोध्या प्रेस क्लब समय—समय पर पत्रकार हितों और उनके सरंक्षण के लिए महत्तवपूर्ण कार्य करती रहती है। अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक यह वह समय है जब पत्रकार के परिजनों की मदद होना जरूरी है। ऐसे में यदि सरकार मदद करतीहै तो समाज में अच्छा मैसेज जाएग।