BARELY : अभी तो साहब मेरे पति ने मुझको बेचा है यदि इस पर कार्रवाई नहीं की गयी तो यह मेरे दोनों बच्चों का भी सौदा कर लेगा किसी दिन। मेरी मदद कीजिए और मेरे बच्चों की जान की रक्षा कीजिए। यह शब्द है बरेली की चौपुला निवासी एक महिला की जो जिले के कप्तान के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची थी।
चौपुला ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है। वह हर समय नशे में रहता है। दो दिन पहले की बात है वह रात में दो लोगों को अपने साथ लेकर घर पहंचा और उससे कहा कि उसने चार हजार रूपये में इन दोनों के हाथ उसे बेच दिया है। उसने जब इसबात का विरोध किया तो उसे लाठी डंडों से खुूब मारा पीटा।
चौपुला कहती है कि वह मजदूरी करके किसी तरह जीवन चला रही है। पति ने उसके जीवन को नरक बना दिया है और अब उसकी नजर उसके दो बच्चों पर है। वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है, बच्चों को भी बेच सकता है।