LUCKNOW : प्रख्यात शिक्षाविद जगदीश गांधी ने वेबिनार के जरिये पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को चिटठी लिखकर वलर्ड पार्लयामेंट गठित करने की मांग की है। उन्होंनें कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस काम के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति् हैं। उन्होंने यह बाते ‘यूएन चार्टर (UN Charter)’ की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहीं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द ‘विश्व संसद’ की स्थापना हो।
जगदीश गांधी के मुताबिक जितनी जल्दी हो उतनी पीएम मोदी दुनिया के नेताओं की एक बैठक इस मुददे पर भारत में करे और विश्व संसद बनाने की शुरूआत करें। उनहोंने कहा कि उन्हें लगता है यह काम मोदी कर सकते हैं और वह इस काम को करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति् हैं।
विदेशी पत्रकार रोसालिन ने सवाल पूछा कि हम इस विश्व सांसद में कैसे शामिल हो सकते हैं। तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि साउथ कोरिया नार्थ कोरिया इंडिया पाकिस्तान के बहुत से इश्यू है जिन्हें विश्व संसद में हल किया जा सकता है। युनाइटेड नेशन विश्व शांति और बंधुत्तव के लिए काम करता रहे।
उनहोंने कहा कि पीएम मोदी फिटेस्टेट पर्सन है वलर्ड पार्लमेंट को बनाने के लिए दुनिया के नेताओं की बैठक करे उनहोंने महात्मा गांधी के पीस और सिक्योरिटी के मुददे को याद दिलाते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने कहा था कि या तो युनाइट हो जाओ या फिर तबाही झेलो।