LUCKNOW : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टाॅल को प्राइवेट कंपनी को देने का भाजपा सरकार का फैसले को जनविरोधी कहा है । उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार के समय बना था जिस पर वायुसेना का जहाज तक उतर चुका हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के टाॅल वसूली का जिम्मा सरकार ने निजी एजेन्सी को 15 से 20 साल तक के लिए दिया है जो गलत है।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार का इरादा इसी तरह खेती को भी बड़ी प्राईवेट कम्पनियों के हवाले करने का है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह समझ से परे है कि भाजपा सरकार निजी कम्पनियों पर इतना मेहरबान क्यों हो रही है? अभी उसने कोरोना संकट के बहाने सभी कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों से अच्छीखासी धनराशि ली है, कर्मचारियों के भत्ते खत्म कर दिए हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एक सरकारी परियोजना के अंतर्गत बनी है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जनता का धन लगा है। समाजवादी सरकार ने इसके लिए बाकायदा बजट का प्राविधान किया था। राज्य की सम्पत्ति को इस तरह निजी हाथों में सौंपा जाना अनुचित, अव्यवहारिक और निन्दनीय है।