RAIBARELY : जिस पति से लड़ रही थी उसी पति की लाश देखकर फफक—फफक कर रो पड़ी । जी हां पति पत्नी के बीच कहां लड़ाई नहीं होती। कहते हैं कि लड़ाई वहीं होत है जहां मोहब्बत होती है। मामला रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारीपुर गांव का है जहां 40 वर्षीय भुल्लन पासवान अपनी ससुराल मे रहता था। आज पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। इसी बात को लेकर भुल्लन ने जहरीला पदार्थ खा लिया जब परिवार वालों को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं मामले को लेकर जिला अस्पताल मे तैनात डॉक्टर संतोष कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि परिजनों को जब मृत्यु की सूचना दी गई, तो परिजनों ने शव को लेकर जाने की बात कही मना करने के बावजूद परिजन शव लेकर चलते बने डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी।