Ayodhya : अयोध्या के फेमस मेडिकल सेंटर के मालिक ने आयोध्या के ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावाया है। पूरा मामला इस प्रकार है कि ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी अयोध्या के शंकरगंढ़ स्थित नर्सिंग होम के महिला स्टाफ को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। नर्स का अरोप है कि इंस्पेक्टर साहब वहीं सब कुछ लाइव करने लिए कहते थे जो वीडियो में दिखाया जा रहा होता था। शुरूआत में तो नर्स ने जब्त किया लेकिन जब पानी सर से उपर उठ गया तो फिर उसने इस बता की शिकायत सेंटर के ओनर से से की।
नर्सिंग होम सेंटर के मालिक ने नर्स की तहरीर लेकर पुलिस को दी है जिसमें पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर के संचालक और ड्रग इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कही है। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।