Lucknow : एक बार फिर खबरों की दुनिया में सरकार टुडे की बात सच साबित हुई हैं। सरकार टुडे चार दिन पहले खबर जारी की थी कि शिवाराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल विस्तार कर बीजेपी शीर्ष नेतृत्तव एमपी में चल रही गुटबाजी को विराम लगाना चहाता है। हमने यह भी बताया था कि एमपी के गवर्नर लालजी टंडन की खराब तबियत के चलते यूपी की गवर्नर आंनदीबेन पटेल को वहां का अतिरिक्त चार्ज देकर शपथ ग्रहण समारोह आयेाजित होगा। वैसा ही हो रहा है। कल मामा का मंत्रिमंडल विसतार है और यूपी की गवर्नन आनंदीबेन पटेल भावी मंत्रियों को शपथ दिलाने वहां पहुंच चुकी है।
राज्य में भाजपा की सरकार बने तीन माह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है। मंत्रिमंडल विस्तार की अरसे से चर्चा चल रही है। अभी तक सिर्फ मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद पांच मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जा सकी है। मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार की दो माह से कवायद जारी है। 25 मंत्रियों को दूसरे विस्तार में शपथ दिलाई जानी है।