MUZAFFURPUR : बाबुल यानि पिता के घर से डोली पर बैठ कर गयी नेहा अर्थी की सेज पर लौटी। ऐसा भी कहीं होता है कि शांदी के दूसरे दिन कोई फांसी लगा ले। लेकिन ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में।
यहा एक 21 वर्षीय नेहा नाम की महिला ने सुसराल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट शीशे पर लिखा है जिसमें नेहा ने अपने सुसराल वालों को निर्दोष बताया है।
बुधवार की शाम को 21 वर्षीय नेहा को उसके कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। उसने शीशे पर एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें कहा कि उसके ससुराल वाले निर्दोष हैं, वे उसकी मौत के जिम्मेदार नहीं हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब वह काफी देर से कमरे के बाहर नहीं आई। ससुराल वालों ने कमरे में जाकर देखा तो उसे लटकता पाया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छानबीन की जा रही है।