LUCKNOW : पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यूपी के दो शहरों में लागू हुआ कमिश्नरी प्रणाली को ग्रहण लग सकता है। पुलिस सूत्रों की माने तो न तो प्रणाली में पुलिस अफसर ही खुश हैं और न हीं सरकार को संतोष है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी शिकायत है कि प्रणाली में उनकी नहीं सुनी जा रही है। ऐसे में सरकार जल्द ही इस दिशा में बड़ा फैसला ले सकती है। उच्च स्तर पर बैठकों और मंथन का दौर जारी है।
गौरतलब है कि कमिश्नरी सिस्टम खत्म करने की अटकलें तेज़ है। सूत्रों कह रहे हैं कि सरकार भी कमिश्नरी सिस्टम की कार्यंपर्णाली से खुश नही है। इस दिशा में बैठकों और मंथन का दौर हुआ शुरू, सरकार नोएडा और लखनऊ में इस सिस्टम को खत्म करने पर कर सकती है विचार, BJP के कई नेताओं ने भी सिस्टम खत्म करने कि की थी मांग, कमिश्नरी में तैनात अफसरो को भी नहीं भा रहा कमिश्नरी सिस्टम।