LUCKNOW : धरती पुत्र मुलायम सिहं यादव के बेटे अखिलेश यादव एक ओर जहां भारत की राजनीति का सिरमौर बने हैं और एक कुशल राजनेता के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान बना कर मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ाया तो वहीं अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिती यादव ने ICSC Board (cl 12) में 98.5 % अंक प्राप्त कर दादा मुलायम और पिता अखिलेश के सीने को गर्वसे और फूला दिया है।
अमूमन राजनेताओं के बच्चों का प्रर्दशन पढ़ाई के क्षेत्र में उमदा नहीं होता। लेकिन यह बाद मुलायम सिंह यादव परिवार पर लागू नहीं होती। क्योकि अखिलेश यादव ने भी सैनिक स्कूल से पढ़ाई की और वह कामयाब इंजीनियर भी है। अपने मुख्यमंत्रित्तव काल में उनके द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उसकी छाप देखी जा सकती है। बाहरहाल बात अदिति की। अदिति कहतीं हैं कि यह उनके माता—पिता द्वारा दिये गये निर्देश और उनकी मेहनत का नतीजा है।
अखिलेश परिवार अनुशासन के साथ जीवन जीता है। एक ओर जब दूसरे राजनेता काम के बाद मौज के लिए बाहर निकलते हैं वहीं अखिलेश यादव अपना पूरा टाइम परिवार को देते हैं। उनके साथ खेलना,पढ़ना और खाना उनकी जरूरत की चीजों की स्वंय देखभाल करना यह अखिलेश यादव के चरित्र में मौजूद है।