S P E C I A L R E P O R T ( Shiv Shakti saini)
HAMIRPUR उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सनसनीखेज मामला समाने आया है, एक युवती ने सुमेरपुर थाने पहुंच कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। सुमेरपुर थाने में लगभग चार बजे शाम को एक युवती पहुंचती है और कहती है कि बोलोरो सवार गांव के तीन लोगों ने उसका रेप किया है। महिला ने आरोप लगाया कि तीनों लोगों ने बिवांर में शराब पी और छानी इंगोहटा मार्ग पर नहर की पुलिया के पास तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में उसे छोड़कर भाग गए।
पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रात भर कस्बे से लेकर मुस्करा व राठ तक चक्कर लगाती रही। इस दौरान पुलिस को तीनों आरोपी अपने घरों में सोते मिले। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया पीड़िता के भाई के खिलाफ एक आरोपी की नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने व बलात्कार का मुकदमा 23 जून को मुस्करा थाने में दर्ज है।
सभवत: पुलिस की गिरफ्तारी से परेशान महिला भाई को बचाने के लिए फर्जी शिकायत कर गुमराह करने का प्रयास कर रही है। वह मौजूदा समय में मायके में है। महिला की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया है।