HAMIRPUR : सब कुछ ठीक चल रहा था पढ़ाई में होनाहार बेटी अपने पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह कक्षा 10 छात्र थी और इस बार उसका बोर्ड एग्जाम था। उसने ठान रखा था कि उसे टॉप करना है। लेकिन जरा सी बात पर कुछ ऐसा हो गया कि अब वह कभी टॉप नहीं कर सकेगी क्योंकि उसने आग लगा कर जान दे दी। यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है हमीरपुर में।
मामला जनपद हमीरपुर के मौदहा कोतवाली के मुहल्ला कुम्हरौडा का है,जहां पर अपनी बहनो के साथ रह रही कक्षा दस की छात्रा ने मोबाइल फोन पर चल रही आनलाइन क्लास के समय छोटी बहन के साथ हुई छीना झपटी के कारण आक्रोशित होकर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली।
आस पास के लोगों द्वारा छात्रा को बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग बुझा पाते तब तक छात्रा की मौत हो गई, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा अपने पिता के साथ कानपुर में रहकर कक्षा दस की पढाई कर रही थी। मौजूदा समय में घर पर ही आनलाइन क्लास ले रही थी।
छात्रा के पिता कानपुर के एक कालेज में अध्यापक हैं, जबकि माता अपने गांव परछछ में आंगनबाड़ी के पद पर तैनात हैं। मृतक छात्रा चार बहिनो मे सबसे बड़ी है, छात्रा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।