LUCKNOW : लोकतंत्र के मंदिर के सामने अमेठी से आई दो महिलाओं ने आत्मदाह का प्रयास किया। इन महिलाओं की शिकायत थी कि पुलिस इन की सुन नहीं रही। लोकभवन के गेट नम्बर तीन के समक्ष उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब खबर आई कि दो महिलाओं ने खुद को आग के हवाले कर लिया है।
यह खबर तेजी से फैली। हालांकि वहीं रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पवन सिंह सेंगर ने इन महिलाओं को बचाने की कोशिश की और काफी हद तक कामयाब भी रहे। बताया जा रहा है कि जमीनी मामले में न्याय न मिलने से महिलाएं क्षुब्ध थी।
काफी लंबे समय के बाद विधान सभा के समाने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। अमूमन लोग एलान करते हैं कि वह आत्मदाह करेंगे लेकिन मुस्तैद पुलिस पहले से ही इंतजाम करके रखती है और जो भी इस तरह की हरकत करता है उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन आज की घटना क्या पुलिस की चूक है या फिर इंटलीजेंस की।