ISLAMABAD : पाकिस्तान के विवादास्पद मौलाना अब्दुल अजीज की मशहूर लाल मस्जिद में संभावित वापसी को रोकने लिए पुलिस ने मस्जिद को रविवार से बंद कर दिया गया है। और वहां पर भरी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मौलाना के एक करीबी सहयोगी के लापता होने के बाद उनके मस्जिद में लौटने की संभावना है।
गौरतलब है कि मौलवी सरकार के साथ हाल ही में हुए समझौते को तोड़ सकते हैं और लाल मस्जिद लौटने की कोशिश कर सकते हैं। वह मस्जिद न लौट पाये इसके लिए मस्जिद के आसपास के इलाके में बैरेकेटिंग की गयी है और पुसिल को एलर्ट मोड में रखा गया है।
मौलवी के करीबी मौलाना इदरीस 15 जुलाई से गायब हैं। उनके लापता होने के बाद जारी किए गए एक संदेश में मौलाना अजीज ने उस समझौते को तोड़ने की धमकी दी है जिसके तहत उन्होंने लाल मस्जिद को दो महीने के लिए छोड़ने का सरकार के साथ समझौता किया था।