प्रतापगढ़ कोतवाली इलाके के महुली की रहने वाली नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर पाने में सफलता हासिल की है। गौरलतब है कि 19 जुलाई की रात नाबालिग किशोरी को पड़ोस का प्रिंस जायसवाल पुत्र महेश जायसवाल बहला — फुसलाकर भगा ले गया था।
इस बात की शिकायत पीड़ित परिचार ने पुसिल में की। पुलिस एक्टिव हुई तो लड़की भी बरामद हो गयी। पुलिस किशोरी को महिला थाने ले गयी। अब जब लड़की मिल गयी है तो पीड़ित परिवार लड़की को भगाने वाले परिवार के साथ पुलिस की मिली भगत का आरोप लगा रहा है।
जबकि मामले में पुलिस ने आरोपित युवक समेत घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार की देर शाम पुलिस किशोरी को बरामद कर लिया। नगर कोतवाली में किशोरी के माता पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से मिलने नही दे रही है। वही आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई के बजाय मामले में लीपापोती कर रही है। आरोप है कि उसकी बेटी को महुली स्थित एक वैवाहिक स्थल पर रखा गया था।