LUCKNOW : कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध ढंग से अर्जित सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय से कराये जाने का अनुरोध
विकास दुबे के मुंशी और इस समय के आकूत सम्पित्त के मालिक जय बाजपेई की प्रापर्टी की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इन्फोरसमेंट डायरेकट्रेट से कराये जाने का अनुरोध प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।
होम डिपार्टमेंट के स्पोक्स पर्सन के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर की रिपोर्ट मे मु0अ0सं0-192/20 धारा-147/148/149/307/302/395/412/120बी भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 थाना चैबेपुर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के प्रकरण को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होना बताते हुए उक्त एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध शासन से किया गया है।
प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर विभाग, लखनऊ तथा संयुक्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ से अभियुक्त जयकान्त बाजपेई की सम्पत्ति की विस्तृत जांच कराते हुए कृत कार्यवाही से प्रदेश सरकार को भी अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है।