RAI BARELY : पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोज पाण्डेय के नेतृत्तव में समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुए। प्रबुद्ध सभा की इस बैठक में प्रदेश की बर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर व हो रही बेतहाशा आपराधिक घटनाओं विशेष रूप से ब्राह्मण समाज के साथ में हो रही एक से बढ़ कर दूसरी नृसंश व जघन्य वारदातों पर मंथन व अग्रिम आगे की रणीनति पर विचारों का आदान प्रदान हुआ।
प्रबुद्ध सभा के प्रवक्ता चन्द्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि सफल बैठक के आयोजन में सर्वसम्मित से इस बात का निर्णय हुआ कि प्रबुद्ध सभा वैचारिक स्तर पर और जमीनी स्तर पर मौजूदा परिदृश्ष पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अनेकों अवसरों पर मनोज पाण्डेय ने साबित किया है कि वह सदैव समाज के हितों लिए आगे आये हैं। एक बार फिर वह समाने आये है और उन्होंने संघर्ष का एलान किया।