NEW DELHI : अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ज़फर इस्लमान को अपना उम्मीदवार बनाया है। जफर बीजेपी के प्रवक्ता है और टीवी डिबेट में मुस्दैती से पार्टी का पक्ष रखते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी राज्य सभा उपचुनाव के लिए सैय्यद जफर इस्लाम के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
जफर इस्लाम उस समय चर्चा में आए थे जब मध्य प्रदेश में बीजेपी का ऑपरेशन कमल सफल हुआ था। उस समय के मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने पाले में करने के लिए जफर इस्लाम को जिम्मेदारी दी थी। मार्च के महीने में सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी और अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।