KANPUR : कानपुर का विवादों से नाता टूट ही नहीं रहा। कानपुर एक महीने तक विकास दुबे की खबरों से लबरेज रहा और अब लव जिहाद के हेडक्वार्टर के तौर पर कानपुर का नाम फिजाओं में गूंज रहा है। एक दो नहीं बल्कि पांच ऐसे मामले समाने आये हैं जिसमें मुस्लिम लड़कों ने अपने नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया और प्यार के नाम पर उन्हें मुस्लिम धर्म अपननाने के लिए मजबूर किया। फिलहाल योगी सरकार ने इन घटनाओं को संज्ञान में लिया है और गृह विभाग को एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
— जाजमऊ निवासी आसिफ शाह ने युवती को अपने प्रेम जाल में फँसाया और ब्रेनवाश कर जबरन उसको इस्लाम धर्म कबूलने पर मजबूर किया। परिजनों को उनकी बेटी चार दिन बाद खराब और मानसिक रूप से अस्थिर हालत में मिली है। पिता ने बताया उसका शारीरिक शोषण भी हुआ है।
— कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ लकी खान नाम के एक युवक ने अपना हिंदू नाम बता कर नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फँसाया और उसकी अश्लील तस्वीरें ले कर इस्लाम धर्म कबूलने और निक़ाह करने के लिए युवती को ब्लैकमेल करने लगा।
— लव जिहाद का शिकार हुई शालिनी यादव से फिजा बनी युवती का मामला सामने आने के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया हुआ है। जिसके बाद से ही आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है। शालिनी के भाई ने भी आरोप लगाया था कि इलाके में लव जिहाद का एक गैंग सक्रिय है। अब तक 5 लड़कियों को शिकार बनाया है इस गैंग ने। ये मासूम लड़कियों को बलि का बकरा बना के उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाते है। और फिर निक़ाह करते है।
कानपुर में इस प्रकार की घटनाओं में इजाफे के बाद पुलिस चौकन्नी हुई है और प्रत्येक प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है। आईजी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की जा चुकी है। आईजी के मुताबिक इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि लव जिहाद फैलाने के लिए इस केस में बाहर से फंडिंग तो नहीं कि जा रही है।