AYODHYA : अयोध्या में एक युवती ने प्राइवेट बस के कंडक्टर व उसके सहयोगी पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने गैंगरेप में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी कंडक्टर लवकुश निवासी जाना बाजार अयोध्या उसके सहयोगी मुन्ना यादव जयसिंहपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है।आरोप लगाने वाली युवती अयोध्या जनपद के ही हैदरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह अपने घर से अपनी मां के पास लुधियाना जाने के लिए अकेली निकली थी।
मामला कोतवाली नगर के बस स्टैंड का है। आरोप है कि जब युवती लखनऊ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी देर रात मौका पाकर दोनों आरोपियों ने बस स्टैंड के बगल दुकान के पीछे ले जाकर जबरदस्ती मुंह बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सुबह होने पर उसे नजदीकी पुलिस चौकी सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर लवकुश व उसके सहयोगी मुन्ना यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके प्राइवेट बस को भी कब्जे में ले लिया है।
अगर पुलिस की माने तो बस का कंडक्टर लवकुश जनपद के ही जाना बाजार का रहने वाला है और युवती भी बगल के क्षेत्र हैदरगंज की रहने वाली है। अगल-बगल रहने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता कर रही है कि क्या वाकई में लुधियाना में इसकी मा रहती है या नही। क्या यह लुधियाना जाने के लिए ही अपने घर से अकेले देर रात अयोध्या रोडवेज बस स्टॉप पहुंची थी।फिलहाल मामला पुलिस के पास है।युवती की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।