Friday, January 3, 2025
HomeअपराधEXCLUSIEVE (2 अपराधियों के खिलाफ 123 महिलाओं ने कि छेड़खानी की शिकायत)

EXCLUSIEVE (2 अपराधियों के खिलाफ 123 महिलाओं ने कि छेड़खानी की शिकायत)

LUCKNOW : वीमेन पाॅवर लाइन-1090 ने 1 जनवरी 2020 से 31 अगस्त 2020 अलग—अलग महिला उत्पीड़न के 1,02,251 मामलों को निबटाने में कामयाबी हासिल की है। वूमेन पावर लाइन का दावा है कि ऐसे लोगों के विरूद्व सख्ती से कानूनी कार्यवाही की गयी है जोे 1090 में दर्ज शिकायतों के प्रकरणों में मोबाइल व इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िताओं का उत्पीड़न कर रहे थे।

अपर पुलिस महानिदेशक/प्रभारी, वीमेन पाॅवर लाइन, 1090 नीरा रावत के मुताबिक वीमेन पाॅवर लाइन 1090 पर 1 जनवरी 2020 से 31 अगस्त 2020 तक कुल 1,86,778 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 1,18,867 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं, जिनमें से 1,02,251 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। साथ ही अवशेष शिकायतों का भी निस्तारण 1090 द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 1700 शिकायतें स्टाकिंग से एवं 66,211 अपराध से संबंधित होने के कारण इन्हें जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यू0पी0 112 को अंतरित किया गया है।

नीरा रावत ने बताया कि 1090 टीम द्वारा, महिलाओं के साथ अभद्रता करने एवं अश्लील हरकत करने वाले 02 शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनके वि़रूद्ध भा0द0वि0 एवं आई0टी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना-मानपुर, जनपद सीतापुर एवं थाना बछरांवा, जनपद रायबरेली अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तगण को 1090 की विशेष टीम भेजकर गिरफ्तार कराया गया।

इन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 123 शिकायतें महिलाओं/लड़कियों द्वारा 1090 में दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि 1090 पर दर्ज शिकायतों का निष्पक्ष एजेंसी यूनिसेफ की प्रतिनिधि द्वारा थर्ड पार्टी एसेसमेण्ट कराया जा रहा है। इससे शिकायतों के निस्तारण का सही आंकलन होता है तथा इकाई की विश्वसनीयता भी बढ़ती है।

वीमेन पाॅवर लाइन-1090 में दर्ज शिकायतों में से ऐसी शिकायतें जिसमें सामान्य काउन्सलिंग के उपरान्त भी आरोपी द्वारा पीड़िता को परेशान किया जाना पाया गया उन शिकायतों का निस्तारण 1090 की विशेष टीम द्वारा आरोपी के एफ0एफ0आर0 (फैमिली, फ्रेण्ड्स एवं रिलेटिव) काउन्सलिंग के माध्यम से किया गया। इस वर्ष माह अगस्त तक इस प्रकार की प्राप्त कुल 713 शिकायतों में एफ0एफ0आर0 काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गयी है।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular