NEW DELHI : आज से 4 दिन बाद शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार इन 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लेकर आ रही है। इस दृष्टि से यह सत्र काफी अहम हो गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए खास सावधानियों के साथ लोकसभा और राज्य सभा का संचालन किये जाने के इंतेजाम किये गये हैं। संसद के दोनों सदनों में सत्र के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा। सांसदों के लिए कोविड 19 के चेकअप की भी व्यवस्था की गयी है।
सरकार के लिहाज से ये सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस सत्र में ग्यारह ऐसे अध्यादेश आएंगे, जिनपर कानूनी रूप से चर्चा होगी। इनमें कुछ अध्यादेश ऐसे हैं जो कोविड की परिस्थिति के कारण सरकार की ओर से लाए गए। सरकार ने राज्यसभा सांसदों के लिए विहप जारी कर दिया है। सरकार की मंशा है कि जैसे ही सदन में बिल पारित हो तो इसे उच्च सदन में पारित करा के कानून बना दिया जाए।
1- टैक्सेसन एंड अदर लॉज आर्डिनेंस, 2020
2- बैकिंग रेगुलेशन( अमेंडमेंट) आर्डिनेंस, 2020
3- सैलरी एंड अलाउंसेज ऑफ मिनिस्टर्स अमेंडमेंट आर्डिनेंस, 2020
4- सैलरी, अलाउंसेज एंड पेंशन ऑफ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट अमेंडमेंट आर्डिनेंस 2020
5- एसेंशियल कमोडिटीज अमेंडमेंड आर्डिनेंस
6- फारमर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स आर्डिनेंस, 2020
7- फारमर्स एग्रीमेंट ऑन प्राइस एंड फार्म सर्विसेज
8- इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल आर्डिनेंस, 2020
9- होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल आर्डिनेंस, 2020
10- एपिडमिक डिजीज अमेंडमेंट आर्डिनेंस, 2020
11- इंसाल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड आर्डिनेंस, 2020