तमंचे के बल पर दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख की लूट
AMETHI : अलीगढ़ में बदमाशों ने तमंचे के बल पर ज्वैलरी शॉप ओनर से डिस्को करवा के 35 लाख की लूट की तो अमेठी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। घटना चार दिन पुरानी है लेकिन सीसीसीटीवी फुटेज आज सामने आने के बाद इस घटना पर भी बात करना जरूरी हो गयी है। बदमाश अब बड़े व्यापरिक प्रतिष्ठान ही नही बल्कि छोटे छोटी दुकानों को भी निशाना बनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
जनपद अमेठी के के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज में बैंक ऑफ बडौदा की शाखा संचालक से बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट की है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र मोदनवाल निवासी जायस के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 10:30 बजे 3 बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे के बल पर की डेढ़ लाख की लूट कर डाली। हालांकि ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो हुआ कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में तहरीर दे दी है।