AMETHI : आज से कई वर्ष पहले दूर्दशन पर एक सीरियल आता था उड़ान। 14 एपीसोड के उस सीरियल में महिला दरोगा कविता की उन अनुभव को दिखाया गया था कि किस तरह से महिला दरोगा को अपने कार्यक्षेत्र में तकलीफों का सामना करना पड़ता है। 20 वर्ष बाद भी स्थितियां उसी ओर इशारा कर रही है। हां बस नाम बदल गया है रील लाइफ और रीयल लाइफ का। रीयल लाइफ में नाम सुधा वर्मा है जिसने अपना इस्तीफा दे दिया है।
सुधा वर्मा ने जिले के कप्तान को लिखी चिटठी में कहा है कि मैं नौकरी करने आई थी लेकिन अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए इस्तीफा दे रही हूं।
एसपी को दिए शिकायत पत्र में उन्होंने अमेठी पुलिस पर गंभीर अरोप लगाए हैं और कहा है कि यहां ऑनलाइन घूस ली जाती है। और पुलिस जानवरों का अवैध कारोबार करवाती है। उन्होंने कहा कि मैने जानवरो से लदी गाड़ी पकड़ी SO साहब और ड्राइवर के कहने पर छोड़ना पड़ा। उन्होंने चिटठी में लिखा है कि उनकी ड्यूटी भी वहाँ लगाई जहाँ आज तक किसी महिला की डुयूटी नही लगी।