HYDRABAAD : ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की दूसरी बेटी का निकाह सादगी के साथ डॉक्टर आबिद अली खान के साथ हो गया। कोरोना काल में सीमित मेहमानों और सादगी के साथ मनाई गयी इस शादी में मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव, मंत्री महमूद अली, ईताला राजेंद्र और टीआरएस के कई नेता भी पहुंचे। ।गौरतल है कि कोरोना के चलते सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।
पुराने हैदराबाद के शास्त्रीपुरम स्थित सांसद के अवास में मंगलवार की रात हुए शादी समारोह में आमंत्रित मेहमानों में राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेंद्र रेड्डी और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार भी शामिल हुए।