AYODHYA : आज का दिन अयोध्या पुलिस के नाम रहा। अयोध्या पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए ऐसे दो सुपारी किलर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जो एक बड़ी घटना को अंजाम देकर यूपी को बैचेन करने जा रहे थे।
अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के पटरंगा थाने की पुलिस ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों शूटर ,लखनऊ में दिनेश द्विवेदी की हत्या करने जा रहे थे। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के महासचिव देवेंद्र सिंह ने हत्या की सुपारी दी थी। देवेंद्र सिंह को कुछ दिन पूर्व लखनऊ से अपहरण के एक मामले में जेल भेजा गया था । दिनेश द्विवेदी ने भी उसके खिलाफ एफआईआर करा रखी है ।
देवेन्द्र सिंह ने शूटरों को एक लाख रूपये बतौर पेशगी 2 असलहे और बाइक मुहैया कराई थी।
पुलिस ने शूटरों के पास से असलहे और बाइक भी बरामद की है।