PATNA : अभी सिर्फ तारीखों का एलान हुआ है लेकिन सड़क पर असंतोष दिखाई देने लगा है। उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पटना स्थित पार्टी कार्यलाय पहुंचे तो उनको कार्यकर्ताओं ने कार से नीचे नहीं उतरने दिया और पार्टी विरोधी नारे लगाऐ। पूरा मामला लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मौजूदा विधायक विजय सिन्हा की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग का है।
समर्थक इस सीट से कुसुम देवी को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे। प्रर्दशनकारी ने उप मुख्यमंत्री के वाहन को लगभग 10 मिनट तक रोके रखा तब पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश की। इसके बाद बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई।
यह स्थिति तब बनी जब टिकट पाने की इच्छुक उम्मीदवार के 50 से अधिक समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वाहन को बीजेपी के पटना कार्यालय में जाने से रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने उंची आवाज में कहा कि विधायक पिछले 15 वर्षों से लखीसराय से चुने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने लोक कल्याण का कोई काम नहीं किया। हमारी नेता कुसुम देवी पिछले 25 वर्षों से भाजपा से जुड़ी हैं और उनसे बेहतर उम्मीदवार हैं। वह समाज के सभी वर्गों में बेहद लोकप्रिय भी हैं।