PATNA : वही हुआ जिसकी भविष्वाणी सरकार टुडे ने 15 दिन पहले ही कर दी थी। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नीतीश कुमार की पार्टी सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड की सदस्यता ग्रहण कर खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताया है।
जनता दल युनाइटेड की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बेहद सधे अंदाज में उन्होंने कहा कि राजनीति को वे ज्यादा नहीं जानते बस वह इतना जानते हैं कि नीतीश कुमार उनके नेता है। चुनाव लड़ने के संबध में उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जो आदेश मिलेगा उसका पालन करेंगे।
बक्सर से चुनाव लड़ने के संबध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा पार्टी जो भी हमसे कहेगी वह करूंगा। अगर चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो चुनाव लड़ूंगा।
पूर्व डीजीपी ने आगे कहा मुझे अभी पता भी नहीं है कि राजनीति क्या होती है। जो भी हमारे नेता का आदेश होगा, उसका पालन होगा।
बक्सर के रहने वाले गुप्तेश्वर पाण्डेय ने 22 सितंबर को बिहार के डीजीपी पद को छोड़कर राजनीति में आने के संकेत दिये थे हालांकि वे इसे नकारते रहे थे।
पटना के रहने वाले फिल्म अभिनेता और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुप्तेश्वर पांडेय अपने बयानों को लेकर देशभर में खूब चर्चित हुए थे। कुछ दिनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है।