Wednesday, January 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंजालौन में लोगों नें रिलांयस जियो नेटवर्क का पुतला फूंका

जालौन में लोगों नें रिलांयस जियो नेटवर्क का पुतला फूंका

JAJONE : अभी तक लोग नेताओं के वादे पूरे न होने पर उनके पुतले फूंक कर अपना गुस्सा शांत करते थे। लेकिन जालौन में तो हद हो गयी। यहां के लोगों ने जियो इंटरनेट का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा शांत किया। जालौनवासियों का आरोप है कि जियो इंटरनेट की स्पीड स्लो होने से उनके दैनिक कामों में रूकावट आ रही थी।

जौलान में इंटरनेट स्पीड स्लो होने से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों एवं बैंकिंग तथा अन्य ऑनलाइन कार्यों में बाधा उत्पन्न होने लगी थी। इस बात पर लोग आक्रोशित थे, ग्रामीण युवाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए जिओ टेलीकॉम कम्पनी के प्रतीकात्मक पुतला को अपमानित करके उनका दहन किया।

जगम्मनपुर में शिवम द्विवेदी के नेतृत्व में युवाओं जिओ टेलीकॉम कम्पनी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर अपमानित करते हुए जुलूस निकाला व तुलसी (रहस) चबूतरा पर दहन किया।

आक्रोशित युवाओं ने बताया कि हम लोग ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अपने पिता की खून पसीने की कमाई खर्च करके अधिक से अधिक मूल्य का नेट पैक लेते हैं लेकिन 4G स्पीड का दावा करने वाली जिओ हमें लूट रही है।

इनकी इंटरनेट स्पीड इतनी अधिक स्लो होती है कि कंप्यूटर दो दूर मोबाइल पर भी पढ़ाई नहीं हो पा रही है । लैपटॉप अथवा मोबाइल की स्क्रीन पर गोल-गोल घूमता चक्र हम लोगों को चिढ़ाता है जिससे हम लोग स्वयं को ठगा महसूस करते हैं।

इसी प्रकार अन्य कार्य जो इंटरनेट पर निर्भर हैं वह भी नहीं हो पाते हैं । उक्त संदर्भ में शिकायत करने पर कंपनी की ओर से आश्वासन मिलने के अतिरिक्त कुछ नहीं होता ।

टेलीकाम कम्पनियों की उक्त अव्यवस्था से आक्रोशित युवाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए जगम्मनपुर बाजार मे एयरटेल व जिओ कंपनी का पुतला बनाकर अपमानित करते हुए दहन कर किया। इस अवसर पर शिवम द्विवेदी, गौरव द्विवेदी ,लोकेश शाक्यवार, विशाल बाबा, शिवम चौहान अनिरुद्ध सोनी, अंकित याज्ञिक, आयुष मिश्रा ,जीशान खान तिवारी ,हरिओम मिश्रा, अभिमन्यु यादव ,राहुल सेंगर, बंटे याज्ञिक आदि अनेक युवक मौजूद थे।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular