HATRAS : हाथरस में एक 19 वर्षीय दलित बालिका को उच्चजाति के चार युवकों ने अपनी हवस का निशाना बनाने के बाद उसके साथ बर्बरता की अंनत कथा लिख दी। वैसी ही जैसी निभर्या के साथ की गयी थी।
दलित बालिका की जुबान काटी गयी, टांग तोड़ दी गयी और पता नहीं क्या क्या हुआ होगा। ऐसा तब हुआ जब निर्भया के गुनहगारों को फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया। एक बार फिर पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। जिन मां बाप की बेटियां है वह ज्यादा डरे हुए है। लोग सड़कों पर है और हाथरस कांड धीरे—धीरे एक जनआंदोलन बन रह है।
बालीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इस घटना से स्तबध है और उन्होंने गुनहागारों के लिए मौत से आगे की सजा मांगी है। हुमा कुरैशी भी सामने आई है और उन्होंने कहा हे कि “हम कब तक इस जघन्य अपराध को सहते रहेंगे। इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा दी जानी चाहिए।”
रीतेश देशमुख ने घटना पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा, “इस जघन्य अपराध के दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत विहिप ने इन दरिंदों के लिए मौत की सजा मांगी है। सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये देने का एलान किया है। रेप पीड़िता के पिता की हालत खराब है। वहीं उसका भाई उसकी लड़ाई को आगे ले जा रहा है।