LUCKNOW : अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराए जाने के 28 साल पुराने मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी। 6 दिसंबर 1992 को ढहाए गए ढांचे में भाजपा के कई बड़े नेता कटघरे में खड़े हैं।
इनमें मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, लालकृष्ण अडवाणी और भी कई नामचीन नेताओं के नाम है। आज कुल 49 मुकदमों पर फैसला सुनाया जाएगा।
फैसला आने से पहले ही उमा भारती ने एलान कर दिया है कि वह जेल जाने को तैयार है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर को लेकर न्यायालय द्वारा जो भी सजा मुझे दी जाएगी वह मुझे स्वीकार है।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का कहना है कि श्रीराम के लिए हमारी तरफ से जो कुछ हुआ है, मैं अब भी उसे कम समझता हूं। हम हर बलिदान देने के लिए तैयार है।
बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह उमा भारती व अन्य कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।