LUCKNOW : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन के मददेनजर सरकार ने भी अपने सभी कील कांटे दुरूस्त कर लिये है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो काॅन्फ्रेंन्सिंग के जरिये सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । मुख्य सचिव ने साफ कर दिया कि जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक स्टाॅफ की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि कण्ट्रोल रूम की स्थापना व उसमें चौबीस घण्टे कार्मिकों की तैनाती आदि को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
मुख्य सचिव ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा देशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गई हैं तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गये हैं।
उन्होंने बताया कि यदि विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार करते हैं तो वैकल्पिक स्टाॅफ की तैनाती का प्लान तैयार है। सभी जनपदों में क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों चिन्हीकरण कर लिया गया है तथा तद्नुसार जरूरी स्टाॅफ एवं सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं।