BHOPAL : एमपी की सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ताजा आरोप कांग्रेस ने यह लगाया कि बीजेपी के मंत्री लोगों को वोट के बदले नोट बांट रहे हैं। सरकार की ओर से इन आरोपो का खंडन किया गया है और कहा गया है कि जो फोटो वायरल किया जा रहा है वह पुराना है।
शिवराज सिंह चौहान सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर अरोपो की झंड़ी लगी है। उन पर पहले चुनाव के लिए गेहूं के अवैध भंडारण का आरोप लगा था और ताजा आरोप में वह 100—100 रूपये के नोंट बांटते दिखाई दे रहे हैं। फोटो में मंत्री जी के हाथों में नये नोटों की गडडी भी दिखाई दे रही है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बिसाहूलाल सिंह का बचाव करते हुए कहा है कि का जो फोटो वायरल किया जा रहा है, वह पुराना फोटो है। कांग्रेस पार्टी के लोग घबराए हुए हैं, सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं इसलिए सोशल मीडिया पर पुराने फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं।