PATNA : अभी रामविलास पासवान की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई है कि बिहार की फिजाओं में गूज रहे एक नारे ने मौजूदा सीएम नीतिश कुमार की नींद उड़ा दी है। लोक जन शक्ति पार्टी ने ‘मोदी से बैर नहीं, नीतिश तेरी खैर नहीं’ नारे को गढ़ कर बिहार के सियासी पारे को भड़का दिया है।
फिलहाल इस नारे का जवाब जनता दल युनाइटेड की तरफ से नहीं आया है। और न ही भारतीय जनता पार्टी ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तो स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार चुनाव में राजग में शामिल भाजपा, जदयू, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को छोड़कर कोई और पार्टी प्रधानमंत्री के चेहरे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर ऐसा कोई दल करेगा, तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।