PRATAPGARH : यह दिल दहला देने वाली घटना क्राइम सिटी प्रतापगढ़ से है। जहां एक युवती ने कुएं में कूद कर जान दे दी। पूरा मामला इस प्रकार है कि ढाबा संचालक ढाबा संचालक गुड्डू सिंह ,डब्बू सिंह और गुन्नू तिवारी युवति पर फब्तियां कसते थे और ताने मारते थे। मृतका की मां ने इन लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
युवति की मां के मुताबिक ढाबा संचालक पिछले छ महीने से युवती और उसके परिजनो को परेशान कर रहे थे। उन्होंने इस बात की शिकायत भी की थी लेकिन किसी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद से युवती के माँ और पिता का रो -रोकर बुरा हाल है।