NEW DELHI : लखीमपुर खीरी की मौहम्मदी तहसील में स्थानीय विधायक लोकेन्द्र प्रातप सिंह और उनके बेटे द्वारा कथति एक अपराधी को छुड़ाने पर प्रियंका गांधी ने टिवट से हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा है कि यूपी में बेटी बचाई जा रही है या फिर अपराधी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ मौहम्मदी कोतवाली पहुंच गये थे। हुआ यह था कि एक व्यक्ति ने महिला सिपाही के साथ अभद्रता की थी। इसी बात पर पुलिस उसको पकड़कर थाने ले आई थी।
यह बात जब विधायक और उनके बेटे को पता चली थी वह लोग कोतवाली पहुंच कर घेराव किया। कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर घुस गये और उन्होंने कोतवाली के गेट को अंदर से बंद कर लिया। विधायक के पुत्र बिना अपराधी को अपने साथ लिये जाने के लिए तैयार नहीं हुए। आखिरकार विधायक समर्थकों ने अपराधी को लाकअप से बाहर निकला लिया।
इसी घटना के चित्र के साथ कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने सवाल पूछा है कि यूपी में बेटी को बचाना है या फिर अपराधी को बचाना है।