LONDON : अमेरिका चुनाव में चुनाव मैनेज करने के आरोपों के बीच फेसबुक ने 22 लाख विज्ञापन और करीब एक लाख से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने दिया है। फेसबुक प्रमुख निक क्लेग के मुताबिक ऐसा 3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाधा डालने का प्रयास को लेकिर किया गया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी ने तीसरे पक्ष स्वतंत्र मीडिया द्वारा सत्यापित 15 करोड़ फर्जी खबरों पर चेतावनी जारी की है।
क्लेग के मुताबिक फेसबुक फुलप्रूफ नहीं हैं, और हम सभी गलत जानकारी तभी हटा पाएंगे जब हम उसकी पहचान कर सकेंगे। हम लगातार लगातार सुधार की कोशिशों में लगे हैं। फेसबुक ने वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2020 में ज्यादा बेहतर किया है। क्लेग ने बताया कि 35,000 कर्मचारी फेसबुक प्लेटफार्मों की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं और चुनाव में योगदान करते हैं।
उन्हंोने कहा कि हमने सूचना के सत्यापन में फ्रांस में पांच सहित 70 स्पेशलाइज्ड मीडिया के साथ साझेदारी स्थापित की है। खतरों की पहचान करने के लिए एफबीाई जैसी अथॉरिटी और ट्विटर या यूट्यूब के साथ सहयोग किया गया है। 2016 में ये सब नहीं किया गया था।