LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में 37 हजार की कमी आने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि और बेहतर तरीके से कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बेहतर काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस कार्य एवं जागरूकता कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सभी कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद बनाते हुए रिकवरी दर को बेहतर करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसजीपीजीआई द्वारा एल-3 कोविड अस्पतालों को तथा केजीएमयू द्वारा एल-2 कोविड चिकित्सालयों को वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाए।
उन्होंने इंटीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि धान क्रय केन्दों का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो।