PRATAPGARH : प्रतापगढ़ में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। कांप्टेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या करने के बाद उसकी जुबान और गुप्तांग को काट कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है। यह घटना प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाने के पूरबपट्टी भनइपुर की है।
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाने के पूरबपटी भनइ पुर में हत्यारों ने 21 वर्षीय छात्र कन्हैया लाल की हत्या करके गांव से दूर नदी किनारे पेड़ से शव को लटका दिया। पेड़ से शव टँगा होने की सूचना पुलिस को गांव के प्रधान ने दी जिसके बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया गया है।
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। मृतक के पिता माता प्रसाद का कहना है कि मेरा बेटा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता था और लॉक डाउन के बाद से घर पर रह रहा था। हमारे बेटे की हत्या करके उसकी जबान और गुप्तांग काट लिया गया और शव को पेड़ से लटका दिया गया, हालांकि उसका दावा है कि उसकी किसी से कोई जाती दुश्मनी नही है।
इस बाबत पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुबह साढ़े नौ बजे गांव के प्रधान ने थाने पर सूचना दी कि नदी किनारे चिलबिल के पेड़ से शव लटका है। इस सूचना पर पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी इस मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर नही मिली है।
जिस तरह से हत्या की वारदात को हत्यारो ने अंजाम दिया है उससे लगता कि दुश्मनी गम्भीर है। चाहे वो अशनाई हो या फिर सम्पत्ति का मामला हो क्योकि कन्हैया अपने मा बाप का इकलौता चिराग था। हालांकि पिता किसी भी दुश्मनी से इनकार कर रहा है। फिलहाल इस घटना से जांच के बाद ही पर्दा उठ सकेगा।