LUCKNOW : 02 अक्टूबर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 के मध्य सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अन्य अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आवश्यक है कि जन योजना अभियान वर्ष 2020-2021 में जी.पी.डी.पी. निर्माण प्रक्रिया के दौरान उचित व्यवहार का पूर्ण पालन किया जाए।
ग्राम सभा सदस्य ग्राम सभा स्थल पर मास्क अवश्य पहनें तथ दो गज की दूरी बनाकर रखें। ग्राम सभा के सदस्यों के बीच परामर्श कर बैठकों को छोटे समूह में भी आयोजित किया जा सकता है, जिससे कि बच्चों एवं महिलाओं की आवश्यकताओं/समस्याओं को भी कार्य योजना में सम्मिलित किया जा सके। यह नियोजन प्रक्रिया में लोगों की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग कार्यक्रम अवधि में अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी को कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु नामित करें जो कि अपने विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों के अनुवश्रण हेतु उत्तरदायी होंगे।
उन्होंने कहा कि जिलेवार ग्राम सभा की प्रस्तावित बैठकों एवं उक्त बैठकों में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय सारणी एवं रोस्टर एडवान्स में बना लिया जाए ताकि समयबद्ध ढ़ंग से वार्षिक कार्य योजना तैयार करने का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इन बैठकों में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भेजा जाए, उन सब की ट्रेनिंग करा दी जाये कि उन्हें इन बैठकों में जाकर क्या करना है तथा इसके लिए सभी विभाग अपने कार्मिकों के लिए संक्षिप्त गाइड लाइन भी तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा वार्षिक कार्य योजना तैयार करते समय ग्राम पंचायत यह भी ध्यान में रखें कि वार्षिक कार्य योजना की कुल अनुमानित लागत वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली अनुमानित धनराशि से 10 से 15 प्रतिशत से अधिक की न हो।