PRIYAGRAG : दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज के ‘समाजशास्त्र विभाग’ द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत गूगल मीट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष जोशी ने अपने उद्बबोधन में बताया कि मिशन शक्ति के लक्ष्यों के विशेष संदर्भ में नई शिक्षा नीति विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
विभागाध्यक्ष डॉ विद्या धर पाण्डेय ने आमंत्रित वक्ताओं का परिचय करवाया। टेक्निकल विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार, सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन जिला अस्पताल, बांदा ने बताया कि मोटा अनाज और ट्रेस एलिमेंट जैसे कापर , जिंक, मैग्नीशियम को भी दैनिक आहार में सम्मिलित करके इम्यूनिटी संवर्धन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विशेष रुप से महिलाओं को विटामिन बी कॉन्प्लेक्स, विटामिन सी, विटामिन डी और एंटीजन का लोड बढ़ाने वाले आहार पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। सेमिनार में भाग ले रहे डॉ सुमित सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि महिला स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला कारक वास्तविकता में महिला और पुरुष के बीच के असमान शक्ति संबंध हैं।
सामाजिक असमानता के कारण ही महिला स्वास्थ्य से जुड़े हुए कई निषिद्भ मुद्दे जन स्वास्थ्य की मुख्यधारा में स्थान नहीं बना पाते हैं । एक अन्य वक्ता शरफ़ अब्बास खान ने स्वास्थ्य को व्यक्तिगत परिप्रेक्ष्य के साथ साथ सामाजिक और सामुदायिक वेलबीईंग के साथ जोड़कर समझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में मार्शल आर्ट का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।