गोरखुपर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु प्रजेंटेशन को देखा। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि भवनों का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जाए। भवनों को वर्टिकल रूप से निर्मित किये जाने पर विचार किया जाए जिससे खेल मैदानों की उपलब्धता आवश्यकतानुसार सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आडिटोरियम की क्षमता में वृद्धि किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण की प्रक्रिया चरणबद्ध व समयबद्ध ढंग से तेजी के साथ पूर्ण की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल के भवन का वास्तु भारतीयता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बने। इसका स्वरूप भारतीय परम्परा और संस्कृति को दर्शाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भवनों और स्कूल के निर्माण में भारतीय महापुरुषों, वीरांगनाओं और स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथा को प्रदर्शित किया जाए। इसकी शैली उत्कृष्ट और जीवन्त हो। उन्होंने निर्माण में प्राचीन भारतीय विरासत के साथ-साथ आधुनिकता का समन्वय करते हुए तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रस्तावित सैनिक स्कूल में मल्टीपरपज हाॅल, आडिटोरियम, सोलर लाइटिंग सिस्टम एवं सी0सी0टी0वी0, बागवानी व जैविक खेती, गौशाला, ध्यानकेन्द्र, शूटिंग रेंज, घुड़सवारी, स्विमिंग पूल आदि सम्बन्धी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आवासीय/अनावासीय भवनों सहित इनके निर्माण की चरणबद्ध योजना बनायी गयी है।