GURUGRAM : आखिर यह हो क्या रहा है। क्या लड़किया अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है। हरियाणा की साइबर सिटी गुरूग्राम के हास्पिटल में 21 साल की युवति का उस समय रेप किया गया जब वह बेहोशी की हालत में थी।
सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर भर्ती युवती के साथ 21 से 27 अक्टूबर तक रेप होने की बात कही जा रही है। पीड़िता ने होश आने पर तीन पेज का एक पत्र अपने पिता को दिया, जिसमें उसने आपबीती लिखी है।
पीड़िता ने विकास नामक एक व्यक्ति को आरोपी ठहराया है। पीड़िता के पिता ने बुधवार को सुशांत लोक थाने में विकास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पूरी घटना हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल की है।
गौरतलब है कि यूपी के अलीगढ़ के एक सरकारी हास्पिटल में भी इससे मिलती जुलती घटना उस समय घटित हुई थी जब दिल्ली की एक लड़की कोरोना का इलाज कराने के लिए वहा भर्ती हुई थी। वहां इलाज कर रहे एक डाक्टर ने लड़की के प्राइवेट पार्ट पर कई बार हाथ फेरा था।