AYODHYA : खबर खतरनाक है रिश्ते का ममेरा भाई अपनी बहन के घर आया था रिश्तेतारी में । लेकिन उसने इतना घृणित कार्य किया कि पूछिये मत। घटना अयोध्या के हैदरगंज के सीहीपुर गांव का है। गांव में थाना महाराजगंज के जगदीशपुर का रहने वाला एक युवक रात में अपनी 10 वर्षीय बहन को उठा कर घर के बाहर झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
लड़की चीख चिल्हाट सुनकर परिवार के सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गये। आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया और पूरी घटना का ब्योरा दिया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है
जिस किसी ने भी इस घटना को सुना उसने युवक पर थू—थू किया। एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है। अयोध्या में इस प्रकरण की गूंज सुनाई दे रही है।