NEW DELHI : अमेरिका में चुनाव खत्म होते ही कोरोना के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले मामले दर्ज किये गये हैं। वही ईरान में भी कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो गया है और वहां मरीजों की संख्या में तेजी आती दिखाई दे रही है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोविड-19 के 8,864 नए मामले दर्ज किए जाने की सूचना दी है। नए मामलों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 663,800 हो गए हैं।
अमेरिका ने एक दिन में सवा लाख कोरोना मामले दर्ज करके दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, महामारी की शुरूआत के बाद से 24 घंटों में दर्ज हुए मामलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।