New York : जार्जिया से आ रहे नतीजों के बाद ट्रम्प ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अभी तक ट्रम्प ने हार स्वीकार नहीं कि थी जबकि बाइडन को नेक्स्ट प्रेसीडेंट घोषित किया जा चुका था। अमेरिका में इस बात को लेकर संशय था कि व्हाइट हाउस में क्या होगा।
नतीजों से ना खुश डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी तक बाइडेन की जीत से इंकार करते आ रहे थे। उन्होंने कुछ नतीजों को अदालतों में चुनौती देने की कसम भी खाई है। लेकिन कोरोनावायरस पर आधारित ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने एलान किया कि भविष्य में जो होगा, कोई नहीं जानता, कि कौनसा प्रशासन होगा।
टीम ट्रम्प की ओर से संकेत मिलना शुरू हो गये हैं कि ट्रम्प हार स्वीकार कर लेंगे। देश में कोविड-19 के कहर और इसकी दूसरी लहर के बीच ट्रंप ने कहा कि वह देशव्यापी लॉकडाउन लागू नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, हम लॉकडाउन में नहीं जाएंगे।
यह प्रशासन लॉकडाउन में नहीं जाएगा। भविष्य में क्या होगा, कौन सा प्रशासन होगा, यह समय बताएगा। हालांकि मतगणना अभी भी जारी है और परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए हैं।
मीडिया ने बाइडेन को उनके अनुमानों के आधार पर विजेता का ताज पहनाया है और इस आधार पर बाइडेन और डेमोक्रेट ने मांग की है कि उन्हें अधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति चुने जाने का दर्जा दिया जाना चाहिए।