NEW DELHI : कांग्रेस के अहम रणनीतिकार अहमद पटेल के निधन की सूचना है। 71 साल के अहमद पटेल पिछले एक महीने से कोरोना बीमारी से लड़ रहे थे। अहमद पटेल का शुरूआती इलाज घर पर ही चल रहा था लेकिन बाद में उन्हें मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
अहमद पटेल के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जाहिर किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि यह जानकर दुख हुआ कि दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल अब नहीं रहे। पटेल ने एक रणनीतिकार के कौशल और एक बड़े नेता के आकर्षण को साथ जोड़ा था।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ”अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की. कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा.”
कांग्रेसी सुप्रीमो सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने एक वफादार दोस्त खो दिया है। राहुल गांधी ने टिवट कर कहा कि अहमद पटेल के जाने से कांग्रेस को नुकसान हुआ है। वह खराब समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे।