PRATAPGARH : सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। कार सज रही थी, दूल्हा तैयार हो रहा था और बैंड बाजा भी रेडी था। तभी ऐसी घटना घटी कि शहनाई की जगह कोहराम मचने लगा। हुआ यह कि दुल्हन आरती मौर्या शादी में आये एक रिश्तेदार के छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में छत से ऐसा गिरी कि उसकी बैक बोन चली गयी।
आरती को एम्बूलेंस मे लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। तबतक उसकी हालत खराब हो चुकी थी। डाक्टरों ने बताया कि फिलहाल आरती की जिंदगी बिस्तर पर ही गुजरेगी उनकी रीण की हडडी में फ्रेक्चर के साथ सर ओर जिसम के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आयी थी।
मामला जनपद प्रतापगढ़ का है। अब क्या होगा यह सोच कर ही वधू पक्ष के लोग चिंतन करने लगे और उन्होंने अपनी छोटी बेटी के साथ अवधेश को शादी का प्रस्ताव भेजा। यह बात जब अवधेश को पता चली तो उसने आरती के साथ शादी करने का निर्णय लिया।
अवधेश का परिवार सीधे उस अस्पतला पहुंचा जहा आरती एडमिट थी। डाक्टरों से परमीशन लेकर आईसीयू में अवधेश ने आरती की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्मो को पूरा किया। यह भी उसने उस समय किया जब उसे पता है कि आरती बेड से कभी उतर पाएगी या नहीं।
हम सब को अवधेश पर गर्व करना चाहिए कि उसने हिम्मत दिखाई और आरती के साथ शादी की।